‘राम’
‘राम’- भगवान रामचन्द्र का संक्षिप्त नाम है, ‘राम’ एक मन्त्र भी है ।
‘राम’ का अर्थ किया जाए, तो इसमें आराम, विराम तथा अभिराम तीनो आ जाते है । इसलिए ‘राम’-नाम कल्प-वृक्ष के समान सम्पूर्ण आपत्तियों का विनाश करनेवाला तथा लोक-त्रय को आनंद देनेवाला है । जिस प्रकार ‘ॐ-कार में उत्पत्ति, स्तिथि तथा लय- ये तीनो क्रियाएं है, उसी प्रकार ‘राम’ में भी तीनो क्रियाएं है ।
ॐ-कार ढाई अक्षरों से बना है । ‘राम’ – मन्त्र तीन अक्षरों – र+आ+म = रा+म से बना है ।