‘ॐ’ – कार
ॐ-कार का उच्चारण करने में ‘अ’-कार से मन का उत्थान होता है, ‘उ’-कार मन को गति देता है तथा ‘म’-कार में मन लय होता है ।
इस प्रकार ॐ(अ+उ+म) में ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव तीनो दैवत है और रज, सत, और तम तीनो गुण सम्मिलित है । इसमें उत्पत्ति, स्थिति तथा लय तीनो क्रियाएं है ।
ॐ-कार महा-मन्त्र है, तारक मन्त्र है, मन्त्र-राज है । ईश्वर की तीनों क्रियाएं सम्मिलित होने से यह ईश्वर का नाम है ।
ॐ-में सातों स्वर मिले हुए है ।
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय